![](/wp-content/uploads/2022/02/IMG_20220203_101239-719x470.jpg)
पिता ने बेटे को ट्यूशन के लिए डांटा तो बेटे ने उठाया ये कदम , फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग
औरंगाबाद । बिहार के औरंगाबाद के पौथु थाना क्षेत्र के ईटार गांव में छात्र कैलाश कुमार (15) के लापता होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, लापता छात्र 30 जनवरी को बांका गांव के शिक्षक सुधीर कुमार के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था।
जब छात्र देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने छात्र को तलाश शुरु कर दी। जिसके बाद जब कैलाश उन्हें कहीं नहीं मिला तो उन्होने मंगलवार को थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ये बात सामने आई कि बेटे के ट्यूशन जाने से इंकार करने पर पिता ने उसे मारा भी था।
शिकायत के बाद से पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है। बच्चे के न मिलने की वजह से परिवार में दुख और बेचैनी का माहौल है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि, ” मामले की जांच में पता चला है कि ट्यूशन जाने के लिए पिता के द्वारा छात्र को डांट, फटकार व पिटाई कर दी गई थी। पिटाई के बाद छात्र पढ़ने के लिए निकला था। जब वह घर से ट्यूशन के लिए निकला तो शिक्षक के पास नहीं पहुंचा। बीच रास्ते में उसके द्वारा कम पैसे में साइकिल बेचने के कारण खरीदार के द्वारा नहीं लेने की सूचना मिली है।”