बदायूं में पिता को डेढ़ साल से नहीं मिला वेतन, पुत्र ने की आत्मदाह की कोशिश
वेतन न मिलने के कारण परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। मंगलवार दोपहर राजेन्द्र पाल शर्मा अपने पुत्र विपिन के साथ विकास भवन पहुंचे। जहां विपिन ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का किया प्रयास।
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में विकास भवन परिसर में पिता को निलंबन के डेढ़ साल बाद भी वेतन नहीं मिला जिससे आहत होकर गुरुवार दोपहर को उसके पुत्र ने आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक इस्लाम नगर ब्लॉक के सिठौली साधन सहकारी समिति के सचिव राजेन्द्र पाल शर्मा को डेढ़ साल पहले कारण बताए बिना निलंबित कर दिया गया था। डेढ़ साल से राजेन्द्र पाल शर्मा को वेतन नहीं मिला है।
वेतन न मिलने के कारण परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। मंगलवार दोपहर राजेन्द्र पाल शर्मा अपने पुत्र विपिन के साथ विकास भवन पहुंचे। जहां विपिन ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की मौके पर पहुंची पुलिस ने नाजुक हालत में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने नाजुक हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक विपिन शर्मा ने कहा कि इस्लाम नगर ब्लॉक की सिठौली साधन सहकारी समिति पर उसके पिता राजेन्द्र पाल शर्मा सचिव पद पर थे और विभाग ने उन्हें डेढ़ साल पहले बिना किसी कारण निलंबित कर दिया था। डेढ़ साल से उसके पिता को वेतन भी नहीं मिला है जबकि उसके पिता का समिति पर दस लाख से ज्यादा बकाया है। वेतन न मिलने से परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है।
घायल युवक विपिन शर्मा का आरोप है कि वेतन निकालने और बकाया भुगतान कराने को लेकर उसके पिता से लाखों रुपए की रिश्वत अब तक ली जा चुकी है। सहकारिता विभाग के एडीसीओ और पीसीएस के मैनेजर इसमें शामिल हैं डेढ़ साल बाद भी उसके पिता को भुगतान नहीं किया गया। जिसके चलते उसने मजबूरी में यह कदम उठाया है।
बदायूं जिलाधिकारी दीपा रंजन ने जानकारी दी कि विकास भवन परिसर में सचिव के बेटे के आग लगाने का मामला उनके संज्ञान में आ गया है। अभी तक सचिव और उसके पुत्र ने किसी भी तरह की कोई शिकायत या प्रार्थना पत्र उन्हें नहीं दिया है। मामले की जांच हो रही है सच के सामने आने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट में नई आबकारी नीति को लेकर याचिका दायर