फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां ननिहाल में रह रही 3 साल की अबोध बच्ची की रेप की बात हत्या कर दी गई है। या घटना उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य मूर्ति विसर्जन के लिए गए हुए थे। मामले में पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि वारदात को अंजाम देने वाले दरिंदे ने बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने कमरे पर ले गया था जहां रेप के बाद उसकी हत्या कर दी।
मूर्ति विसर्जन के बाद घर लौटे परिजनों ने जब घर में है बच्ची को नहीं पाया तब उसकी छानबीन शुरू की। जब बच्चे की मां ने पड़ोसी से बच्ची के बारे में पूछा तो घबरा गया और जवाब देने से इनकार करते हुए वहां से चला गया।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन के बाद बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक या घटना फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र का है। एसपी ने बताया कि बच्ची की रेप के बाद हत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।