FATEHPUR: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की खास बातें, हुआ बड़ा आयोजन
फतेहपुर।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को फतेहपुर जिले में 676 युगल ने एक दूसरे का हाथ थामा। इनमें 674 जोड़ो का विवाह हिन्दू और दो जोड़ो का विवाह मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ हुआ। जनपद के छः स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सामूहिक विवाह समारोह में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहितों को आशीर्वाद एवं वैवाहिक सामग्री भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सामूहिक विवाह का कार्यक्रम बिंदकी, चुरियानी, खागा सहित छः स्थानों पर हुआ। यहां पर 674 नव विवाहितों ने विधिवत पूजा पाठ करते हुए एक दूसरे के साथ जीवन बिताने की कसमें खाईं। कार्यक्रम के दौरान सभी नवविवाहितों को मुख्यमंत्री की ओर से चाँदी बिछिया, पायल, कुकर, डिनरसेट, वर-वधू को कपड़े, ट्राली बैग, बरतन सहित अन्य उपहार भेंट किए। कार्यक्रम को पर्यावरण संरक्षण से भी जोड़ा गया। इस दौरान सभी नवविवाहितों को एक-एक फलदार पौधा भी दिया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन के दौरान जनप्रतिनिधियों ने होली के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही सभी को विवाह प्रमाण पत्र भी दिए गए।