FATEHPUR: होली के पर्व पर मदिरा की तस्करी रोकने को विभाग सक्रिय
अवैध शराब और अपमिश्रित शराब बेचने वालों को होगी जेल
फतेहपुर।
जिले में होली के दौरान अवैध तरीके से शराब बेचकर धन कमाने की सोच रहे बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी ने रणनीति तैयार की है। ऐसे में मिलावटी शराब और अवैध शराब बिक्री करने वालों की खैर नहीं है। यही कारण है कि होली के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार कुशवाहा ने बैठक की और अवैध, अपमिश्रित शराब बेचने वालों को जेल भेजने के निर्देश दिए।
जनपद में 461 सरकारी मदिरा की दुकानें हैं। इनमें 314 देशी, 79 अंग्रेजी और 68 बियर की शॉप शामिल हैं। सरकारी बंदी को छोड़कर प्रतिदिन यहां से मदिरा की बिक्री होती है। सहायक आबकारी आयुक्त जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा (SURESH KUSHWAHA) ने बताया कि जिले में अवैध शराब की बिक्री पर विशेष छापेमारी अभियान चलेगा। होली के पर्व को देखते हुए इसके लिए खास योजना बनाई गई है। जिले में मिलावटी और अवैध मदिरा बिक्री के लिए आबकारी निरीक्षकों को फील्ड में अतिरिक्त सक्रियता बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में इसके लिए होली के पर्व मदिरा की तस्करी रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
इसमें ढाबा, रेस्टोरेंट, होटल में चेकिंग के साथ औचक छापेमारी भी की जा रही है। इसमें खास तौर से जिले की लगती सीमा ललौली, धाता, हुसैनगंज, कल्याणपुर, औग पर विशेष निगरानी की जा रही है। होली के पर्व पर अपमिश्रित और अवैध मदिरा पर प्रहार करने के लिए विभाग सक्रिय है। इसके साथ ही देशी, अंग्रेजी और बियर की दुकानों पर आबकारी विभाग की ओर से सघन जाँच अभियान जारी है। जो भी बदमाश अपराध में लिप्त पाया गया उसे जेल भेजा जाएगा। यह जानकारी सहायक आबकारी आयुक्त जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा ने दी।