फतेहपुर: हाईवे पर हादसा ! एक चालक की मौत, कई लोग घायल
भीषण हादसे के चलते पहले ट्रक का चालक इरसाद अहमद पुत्र आजम अली निवासी बागपत और राजेंद्र पुत्र बुंदू लाल गंभीर रूप से घायल हो गए
फतेहपुर: हाईवे पर शनिवार सुबह एक के बाद एक तीन वाहन टकराने से हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस और एसडीएम सदर पहुंचे। सभी ने एंबुलेंस के जरिए घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मलवां थाना क्षेत्र के कैंची मोड के पास एनएच-2 के किनारे हैंडपंप बोर करने वाला ट्रेलर खड़ा था, जिसमें जोधपुर राजस्थान के आठ श्रमिक सवार थे। इसी बीच बनारस से दिल्ली जा रहा एक ट्रक पीछे से ट्रेलर में घुस गया। अचानक हुए हादसे से उसके पीछे चल रहा एक और ट्रक अनियंत्रित हो गया। जबतक वह कुछ समझ पाता कि वह भी अपने आगे चल रहे ट्रक से जोरदार आवाज के साथ टकरा गया। बड़ी दुर्घटना के बीच तीसरे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल
वहीं, भीषण हादसे के चलते पहले ट्रक का चालक इरसाद अहमद पुत्र आजम अली निवासी बागपत और राजेंद्र पुत्र बुंदू लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रेलर का वाहन चालक सुरेश पुत्र मोहर लाल गम्भीर को भी गंभीर चोट आई हैं। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची मलवां पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। साथ ही मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर
एनएच-2 पर भीषण दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर अवधेश कुमार निगम मौके पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू कराने के साथ ही पुलिस के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। एसडीएम ने खुद लीड करते हुए मौके पर लगे ट्रैफिक जाम को सामान्य कराया और कुछ ही देर में हाई पर यातायात सामान्य हो गया।