IndiaIndia - World

पीएम मोदी की बैठक में होंगे फारुक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

जम्मू-कश्मीर के मामले को लेकर होने वाली बैठक का फैसला हो गया. कई दिनों से चली आ रही बहस अब खत्म हो गई है. 24 जून को होने वाली बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुक अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी शामिल होंगी.

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जम्मू-कश्मीर के प्रमुख राजनीतिक दलों को मीटिंग का न्यौता दिया गया था. इस बैठक में जाने के लिए कई दिनों से सियासी माहौल गर्म था.

मंगलवार को श्रीनगर में फारुक अब्दुल्ला की अध्यक्षता में उनके घर पर गुपकार पार्टियों की बैठक हुई. इस बैठक में महबूबा मुफ्ती समेत सात नेता मौजूद थे. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में जाने के विषय पर चर्चा हुई.

इस बैठक में महबूबा मुफ्ती ने अहम मुद्दों पर बात की. उन्होंने  कहा कि पूरे देश में कोरोना महामारी के दौरान कैदियों को रिहा किया गया. जम्मू-कश्मीर में भी ऐसा होना चाहिए था. जम्मू-कश्मीर के सियासी और अन्य कैदियों को भी रिहा किया जाना चाहिए था. पीएम मोदी का जो भी एजेंडा होगा. हम अपना एजेंडा उनके सामने रखेंगे.

महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि गुपकार गठबंधन का जो एजेंडा है. उसके तहत हम बात करेंगे. हमसे जो छीना गया है. उसपर बात करेंगे कि यह गलत किया गया है. यह गैर कानूनी है और असंवैधानिक है. भारत सरकार को कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान से भी बातचीत करनी चाहिए.

370 और 35A को लेकर समझौता नहीं

वहीं फारुक अब्दुल्ला ने मीटिंग के दौरान कहा कि हम अपनी समस्याओं को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के सामने रखेंगे. 24 जून को बैठक खत्म होने के बात सारी बातें साफ हो जाएंगीं.

गुपकार संगठन के नेता मुजफ्फर शाह इस बारे में कहा कि हम आसमान के तारे तो नहीं मागेंगे. जो हमारा रहा है, हम वहीं मागेंगे. इस बैठक के एजेंडे के बारे में हमें जानकारी नहीं है. धारा 370 और 35A के विषय पर भी चर्चा करेंगे और इस पर कोई समझौता नहीं होगा.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: