किसान आंदोलन : केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा-आंदोलन खत्म कर अपने घर जाएं किसान, सरकार बातचीत को तैयार
किसान आंदोलन : केंद्र सरकार और किसानों के बीच कृषि कानूनों को लेकर जंग अभी भी जारी है। ऐसे में एक बार फिर से सरकार और किसानों के बीच बातचीत शुरू होने की उम्मीद दिख रही है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि, “कि किसान आंदोलन खत्म करें और अपने घर जाएं, सरकार उनसे बात करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि, “किसान यूनियनों को कृषि कानूनों के जिन बिंदुओं पर आपत्ति है उन बिंदुओं पर केंद्र सरकार खुले मन से विचार करने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तैयार है।”
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के एक बयान का स्वागत किया है। दरअसल, पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार ने एक बयान में कहा है कि, “केंद्र और किसानों के बीच गतिरोध बना हुआ है। किसान पिछले 6 महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। किसान इसीलिए वहीं बैठे हैं। केंद्र सरकार को किसानों से बातचीत करनी चाहिए।”
शरद पवार के इस बयान पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, मैं पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के बयान का स्वागत करता हूं। जिनका कहना है कि जिन बिंदुओं पर आपत्ति है उन्हें विचार-विमर्श के बाद बदला जाना चाहिए। केंद्र सरकार उनकी बात से सहमत है। हम चाहते हैं कि मामला जल्द से जल्द सुलझाया जाए। तोमर का कहना है कि भारत सरकार किसानों के प्रतिनिधियों से 11 बार बातचीत कर चुकी है केंद्र सरकार बातचीत से जल्द हल निकालना चाहती है।
ये भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने ममता सरकार को दिया झटका, चुनाव के बाद हुए हिंसा के हर मामले की FIR दर्ज करने का दिया आदेश