अग्निपथ योजना के विरोध में पानीपत में सडकों पर उतरे किसान, लघु सचिवालय पहुंच राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
पानीपत : हरियाणा के जिला पानीपत (Panipat) में अग्निपथ योजना(Agneepath Scheme) के विरोध सडकों पर उतर किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही प्रदर्शनकारी किसानों ने लघु सचिवालय(mini secretariat) पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया. किसानों ने लघु सचिवालय पर सुबह साढ़े 10 बजे पुल के नीचे एकजुट होकर पैदल प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। यहाँ पहुंच प्रदर्शनकारियों किसानों ने उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों द्वारा सौपे गये ज्ञापन में अग्निपथ योजना को जल्द से जल्द रद्द करने की मांग की है।
भारतीय किसान यूनियन(Indian Farmer’s Union)के जिला प्रधान सोनू मालपुरिया(Sonu Malpuria) ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि, ”सरकार छात्रों के ऊपर केस दर्ज कर रही है जिसको लेकर अब वह सड़कों पर उतर चुके हैं। हरियाणा के युवा सबसे ज्यादा फौज में भर्ती होकर देश की सेवा करते हैं और बाकी युवा खेती करते हैं। सरकार युवाओं को न तो खेती करने लायक छोड़ रही है न ही भर्ती में शामिल होने के। किसानों ने सरकार को ज्ञापन सौंप के चेतावनी दी कि यदि अग्निपथ योजना रद्द न की गई तो वे सचिवालय में ही प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे।”