
इस सरकारी योजना के द्वारा किसानों को उत्पादों पर मिल रही 50 फीसदी सब्सिडी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
फल और सब्जियां लंबे समय तक ताजी रहे इसके लिए ट्रेन में किसान रेल में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था रहती है। इससे किसानों को लाभ होता है।
नई दिल्ली : कोरोना की बढ़ती इस महामारी ने आम लोगों के साथ साथ देश के किसानों को भी ख़ासा परेशान किया है। कोरोना के चलते आवागमन की व्यवस्था पूरी तरह से ठप चलने के कारण किसान समय से अपनी फसल,सब्जी ,फल को उचित मंडी उपलब्ध नहीं करवा पाते हैं जिसके वजह से उनकी फसल नष्ट और बर्बाद हो रही है। किसानों के इन परेशानियों को मद्देनज़र रखते हुए सरकार ने किसान रेल सेवा की शुरुआत की थी। यह सेवा अब देश के 60 रेलमार्गों पर संचालित हो रही है।
सरकार द्वारा मिल रहे किसान रेल योजना के माध्यम से देश के किसान अपनी फसल ,सब्जी, फलों को समय से सुरक्षित मंडी तक पहुंचा सकेंगे और फल, सब्जी बर्बाद होने की समस्या खत्म हो जाएगी। इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी जिससे किसान की आर्थिक स्थिति ऊपर उठ पाएगी। हम आज की अपनी इस रिपोर्ट में सरकार के इस योजना में आपको कुछ ख़ास जानकारियां देंगे।
किसान रेल योजना 2021
किसान रेल योजना के तहत किसानों की फसलों जैसे फल, सब्जी इत्यादि को समय से एक सुरक्षित ट्रेन के माध्यम से उचित बाजार, मंडी तक पहुंचाया जा सकेगा। किसान रेल एक तरह की स्पेशल पार्सल ट्रेन होगी जिसमें किसान की फसल, फल सब्जी इत्यादि को उचित रूप से ले जाने की व्यवस्था मौजूद होगी।
यह योजना किसानों की आय को दोगुना करने में ख़ासा लाभदायक है। किसान रेलयात्रा में सरकार द्वारा फलों और सब्जियों की ढुलाई में 50 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है। केंद्र सरकार ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
किसानों के फल, सब्जियों के अलावा अंडा, मटन और चिकन को देश के अलग अलग मंडियो में पहुंचाने के लिए रेल परिवहन का इस्तेमाल करने से समय की बचत हुई और फ्रेश सब्जियां मंडियों तक पहुंची। इससे उन्हें अच्छे दाम भी मिल रहे हैं।
किसान रेल सेवा को पीपीपी मोड पर शुरु किया गया है। फल और सब्जियां लंबे समय तक ताजी रहे इसके लिए ट्रेन में किसान रेल में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था रहती है। इससे किसानों को लाभ होता है. माना जाता है कि किसानों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से यह एक बेहतरीन पहल है।
इन उत्पादों पर मिलेगी सब्सिडी
फल: आम, केला, अमरुद, कीवी, लीची, पपीता, मौसमी, संतरा, कीनू, नींबू, अनानास, अनार, कटहल, आंवला और नाशपाती समय अन्य फलों की ढुलाई के दाम में छूट मिलती है।
सब्जियां: करेला, बैंगन, शिमला मिर्च, गाजर, फूलगोभी, फ्रेंच बीन्स, हरी मिर्च, ओकरा, ककड़ी, मटर, लहसुन, प्याज, आलू और टमाटर समेत अन्य सब्जियों की ढुलाई के किराये में छूट मिलती है।
आवेदन प्रक्रिया
इस योजना में आवेदन की इक्षा रखने वाले देश के किसानों को थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि यह योजना नई है और रेलवे विभाग या केंद्र सरकार के द्वारा ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए कोई भी पोर्टल नहीं बनाया गया है।
सूत्रों से अभी तक बस यह पता चल पाया है कि किसान रेल योजना के तहत आवाजाही करने के लिए आपको किसान रेल योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा और किसान रेल टिकट बुक करनी होगी । तब जाकर आप अपने फसल को उनके गंतव्य स्थान उचित मंडी तक पहुंचा पाएंगे।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने हॉकी टीम को दी बधाई, कहा- 5 अगस्त के दिन एक और इतिहास बन गया..