
किसान मिश्रीलाल ने उगाई लाल भिंडी, विदेशों में है जबरदस्त मांग
कभी कभी मेहनत के बाद भी मनचाहा फल नहीं मिलता है और लोग अपनी नाकामयाबी से परेशान होते रहते हैं। कुछ लोग कुछ नया ट्राई करके आगे बढ़ते तो कुछ पीछे हट जाते हैं। ऐसे ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक किसान मिश्रीलाल राजपूत ने अपनी किस्मत बदल डाली। किसान मिश्रीलाल ने लीक से हटकर खेती की और उसकी किस्मत ने भी उसका साथ दिया। उसे इस खेती से काफी फायदा हुआ।
अपने हरी भिंडी की सब्जी का स्वाद हमेशा ही चखा है, लेकिन भोपाल के मिश्रीलाल लाल भिंडी उगा रहे हैं। हरी भिंडी की तुलना में लाल भिंडी के कई गुना ज्यादा पैसे मिल रहे हैं। साथ ही यह भिंडी कम दिनों में भी तैयार हो जाती है। मिश्रीलाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह सामान्य भिंडी से पांच से सात गुना ज्यादा महंगी बिकती है।
इस भिंडी का रंग लाल है। बाजार में इस भिंडी की कीमत लगभग 350 से 400 रुपये प्रति किलो तक है। इस भिंडी की मांग विदेशों में भी है। यह भिंडी बच्चों के मानसिक विकास और स्किन के लिए बेहद उपयोगी है। हृदय रोग, कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है।
भोपाल के खजूरी कलां के रहने वाले मिश्रीलाल राजपूत ने अपने खेतों में लाल भिंडी की फसल लगाई हुई है। मिश्रीलाल ने लाल भिंडी उगाने की ट्रेनिंग भी ली है। खबरों के मुताबिक, कुछ समय पहले मिश्रीलाल बनारस के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेजिटेबल रिसर्च सेंटर में गए थे। वहां इन्होंने लाल भिंडी की खेती के बारे में सुना और इसे कैसे उगाया जाता है इस बारे में भी जानकारी ली।
इसके बाद मिश्रीलाल ने वहीं से एक किलो लाल भिंडी का बीज लिया और भोपाल वापस आ गए। इसके बाद मिश्रीलाल ने इसकी खेती की। लाल भिंडी की फसल आने के बाद यह आसपास के किसानों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लाल भिंडी की फसल में मच्छर, इल्ली और दूसरे कीट कम लगते हैं।