भारतीय किसान यूनियन के अधिवेशन में पहुँचेगे किसान नेता राकेश टिकैत, इन राज्यों से शामिल होंगे किसान
करनाल : हरियाणा के जिला करनाल के गाँव सौंकड़ा में आज बुधवार को भारतीय किसान यूनियन(Bharatiya Kisan Union,)का अधिवेशन होने जा रहा है। जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत(Rakesh Tikait ) भी शामिल होने वाले है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के समेत युद्धवीर सहित हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल व महाराष्ट्र तक के किसान भी शामिल करेंगे। अधिवेशन में भारतीय किसान यूनियन के नाम से चल रहे अन्य संगठनों के सन्दर्भ के मुद्दों पर बात चीत की जाएगी.
ये भी पढ़े :- हरियाणा के सोनीपत से सामने आई दर्दनाक घटना, दहेज के लालच में गर्भवती महिला की हुई हत्या
इतने किसान प्रतिनिधयों ने कराया पंजीकरण
भारतीय किसान यूनियन का अधिवेशन के प्रातः नौ बजे प्रतिनिधियों के पंजीकरण हो गये है। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन का ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण किसान नेता राकेश टिकैत व युद्धवीर सिंह सहरावत करेंगे। 11 बजे पहला सत्र शुरू होगा। एक से डेढ़ बजे तक दोपहर के भोजन के तुरंत बाद दूसरा सत्र शुरू होगा। दोपहर करीब चार बजे पत्रकार वार्ता रखी गई है।
ये भी पढ़े :- कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पटेल ने पार्टी से दिया इस्तीफा
पंजीकरण करवाने वाले किसान को नियमों का करना होगा पालन
भारतीय किसान यूनियन का अधिवेशन में यूनियन के केवल वे कार्यकर्ता भाग लेने वाले है, जो यूनियन की ओर से पंजीकरण हो चुका है। इस पंजीकरण के बाद किसान किसी अन्य को अधिवेशन में शामिल नहीं हो सकेगे। कोई किसान बिना पंजीकरण न पहुंचे क्योंकि अधिवेशन के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। इसलिए बिना पंजीकरण अधिवेशन में न शामिल हों। इस स्थिति में आयोजकों व आने वाले किसानों को असुविधा हो सकती है.