परिणय सूत्र में बंधे फरहान-शिबानी, सोशल मीडिया पर तस्वीरे हुई वायरल
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर आज (19 फरवरी) अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की मुलाकात रियलिटी शो “आई कैन डू दैट” के सेट पर हुई थी और इसके कुछ समय बाद ही दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी थी। इस कपल ने फरहान के माता-पिता जावेद अख्तर और शबाना आज़मी के घर “सुकून” में शादी की।
इससे पहले आज रिया चक्रवर्ती, अनुषा दांडेकर, ऋतिक रोशन, उनके पिता राकेश रोशन और मां पिंकी रोशन जैसी कई हस्तियां वेन्यू में पर पहुंचीं थीं। कपल ने एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी करने का फैसला किया। दोनों ने एक दूसरे के धार्मिक रिती-रिवाज़ों के बजाए Vow सेरेमनी में शादी की है। दोनों की शादी की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फरहान की बेटियां अकीरा और शाक्य भी अपने पिता की शादी में शामिल होंगी। जो कि उनकी 2000 में अधुना भबानी के साथ शादी से हैं। फरहान का अपनी पहली बीवी अधुना से 2017 में तलाक हो गया था।