टेलीविजन जगत के मशहूर अभिनेता यूसुफ हुसैन का निधन
दिल्ली । टेलीविजन और फ़िल्म जगत के जानेमाने अभिनेता यूसुफ हुसैन का आज निधन हो घा। फ़िल्म निर्माता हंसल मेहता ने सोशलमीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने ससुर के देहांत की जानकारी दी। उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। फिलहाल यूसुफ की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
हंसल ने शेयर किया अपने ससुर का ये किस्सा
हंसल मेहता ने लिखा, ‘मैंने शाहिद के 2 शेड्यूल पूरे किए थे. और हम फंस गए थे. मैं परेशान था. एक फिल्म निर्माता के रूप में मेरा अस्थिर सा करियर लगभग पूरी तरह से समाप्त हो गया था. वह मेरे पास आए और कहा कि मेरे पास एक रकम जमा है और अगर तुम इतने परेशान हो तो यह मेरे किसी काम की नहीं है. उन्होंने एक चेक लिखा. शाहिद पूरी हो गई. वह यूसुफ हुसैन थे. मेरे ससुर नहीं बल्कि एक पिता. वह जीवन थे.’
इन फिल्मी हस्तियों ने जताया शोक
एक्टर मनोज बाजपेयी, पूजा भट्ट, संजय गुप्ता, अभिषेक बच्चन जैसे बड़े फिल्मी कलाकरों ने यूसुफ हुसैन की मौत के उनकी बेटी सफीना हुसैन और दामाद हंसल के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
इन फिल्म और सीरियल में किया है रोल
यूसुफ हुसैन कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके है। उनकी यादगार फिल्में रईस, धूम 2, दिल चाहता है, राज, हजारों ख्वाइशें ऐसी, धूम, शाहिद, ओह माय गॉड, कृष 3, दबंग 3, द ताशकंद फिल्म्स, जलेबी आदि फिल्में शामिल है। इसके साथ ही वे मुल्ला नसरुद्दीन, कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन, शश… कोई है, सीआईडी, तुम बिन जाऊं कहां जैसे सीरियल में भी काम कर चुके है।