Entertainment

नहीं रहे मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा, 84 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

मुंबई : अभी-अभी खबर आ रही है कि विख्यात संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा(Famous Santoor player Pandit Shivkumar Sharma) का निधन(death) हो गया है। बताया जा रहा है कि पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन मुंबई(Mumbai) में हार्ट अटैक(heart attack)के कारण हुआ है। अभी पंडित शिव कुमार शर्मा 84 वर्ष के थे। वह पिछले 6 महीने से किडनी से संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और साथ ही वह डायलिसिस(dialysis) पर थे।

ये भी पढ़े :- सोशल मीडिया पर अंगूठी की तस्वीरों के साथ सोनाक्षी ने किया सगाई का खुलासा, कमेट में फैन्स ने जमकर दी बधाईयाँ

किडनी की समस्याओं से थे ग्रसित

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिवकुमार शर्मा पिछले कुछ महीने से किडनी से जुड़ी समस्याओं से भी परेशान ते और उनका 6 महीने से डायलिसिस चल रहा था।पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन से हमारी संस्कृति की दुनिया को बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने संतूर को वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता दिलाई थी। उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को लगातार सिखाती रहेगी।

ये भी पढ़े :- मदर्स डे के अवसर पर प्रियंका चोपड़ा ने साझा की बेटी की पहली तस्वीर, कैप्शन में लिखी ये बात 

जम्मू-कश्मीर में हुआ था जन्म

जम्मू-कश्मीर में जन्मे शर्मा ने संतूर को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाया। उन्होंने संतूर को सितार और सरोद जैसे शास्त्रीय वादों की तरह लोकप्रिय बनाया।शिवकुमार शर्मा ने बांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया (Flute player Pandit Hari Prasad Chaurasia) के साथ मिलकर फिल्म सिलसिला, लम्हे और चांदनी जैसे मशहूर फिल्मों का म्यूजिक दिया था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: