लाइव परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर गिरने से मलयालम के मशहूर गायक एडवा बशीर की मौत
मलयालम के मशहूर गायक एडवा बशीर(Adwa Bashir) अब हमारे बीच नहीं रहे। 78 वर्षीय गायक एडवा का निधन एक स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हुआ है. केरल के अलाप्पुझा में ब्लू डायमंड ऑर्केस्ट्रा मंडली(Blue Diamond Orchestra Troupe) के स्वर्ण जयंती के मौके पर एडवा एक कार्यक्रम में भाग लिए थे। इसी दौरान वह गाते हुए मंच पर गिर पड़े। जहां उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।देखे वीडियों :-
Singer Edava Basheer collapses on stage,dies pic.twitter.com/wxWbi2JTr0
— Bangla Hunt (@BanglaHunt) May 29, 2022
ये भी पढ़े :- 80 वर्ष की आयु में हॉलीवुड अभिनेता बो हॉपकिंस ने ली अंतिम सांस, 1996 में शुरू किया था फ़िल्मी कैरियर
तिरुवनंतपुरम(Thiruvananthapuram) के एडवा में जन्मे बशीर ने कई फिल्मी गाने गाए थे, लेकिन उन्हें उनके स्टेज परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता था. उन्होंने स्वाति थिरुनल संगीत अकादमी से संगीत में शैक्षणिक डिग्री ली थी. 1972 में, उन्होंने कोल्लम संगीतालय गणमेला मंडली का गठन किया था.
ये भी पढ़े :- इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे पायल रोहतगी और संग्राम सिंह, तारीख आई सामने
बशीर ने येसुदास और रफी के गीतों को सुनकर अपनी ट्रेनिंग शुरू की. उन्होंने स्कूल और कॉलेज में कई पुरस्कार जीते.ब शीर और उनके दोस्तों ने ऑल केरल म्यूजिशियन एंड टेक्नीशियन एसोसिएशन की शुरुआत की. वो लंबे समय तक एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे. उन्होंने फिल्म उद्योग में ‘वीना वायिकुम’ गाने से डेब्यू किया था.