
Entertainment
नहीं रहे मशहूर डायरेक्टर टी रामा राव, 84 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर तातिनेनी रामा राव हमारे बीच नहीं रहे। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। 84 साल के टी रामा राव पिछले काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे।
बता दें कि उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत अपने चचेरे भाईयों कोटय्या प्रत्यागत्मा और तातिनेनी प्रकाश राव के साथ साल 1950 में सहायक निर्देशक के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्देशन किया। इसमें तमिल, तेलुगू और कई साउथ भाषाओं की फिल्मों के अलावा हिन्दी फिल्में भी शामिल है।