
उत्तराखंड में फर्जी महिला कस्टम अधिकारी ने की इतने हजार रुपयों की ठगी
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक फर्जी कस्टम अधिकारी द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है। इस फर्जी कस्टम महिला अधिकारी ने दो खातों से कई ट्रांजेक्शन कर , तकरीबन 95 हजार रुपयों की ठगी की है। एक महिला द्वारा की गई शिकायत पर साइबर थाने में मामले की पड़ताल की गई और इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।
मनीषा ऐरी निवासी क्लेमेंटटाउन ने साइबर थाने में इस मामले की शिकायत की थी। ऐरी द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक, उन्होंने 11 नवंबर को इंटरनेट से अरबेनिक वेबसाइट का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया था। जिसपर उनकी बात हुई तो उनसे एनी डेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा गया। इसके बाद ऐरी से एचडीएफसी बैंक कार्ड की डिटेल को फील करने को बोला गया। फिर जब फोन पर बात हुई कि ट्रांजेक्शन पीएनबी से हुई है।
इसके बाद ऐरी ने पीएनबी डेबिट कार्ड की पूरी डिटेल भर दी। उसी के बाद एक – एक कर दो दर्जनों छोटी -छोटी ट्रांजेक्शन कर डाली। कुल मिलाकर उनके खातों से 95 हजार रुपये निकाल लिए गए। ऐरी की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर कर क्लेमेंटटाउन थाने को भेजी। इसके बाद साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।