उत्तराखंड : लोगो को लूटने वाले फ़र्ज़ी बाबा का कई नेताओं से पहचान होने का दावा
उत्तराखंड : ऋषिकेश के सराफा व्यापारी की पत्नी को सम्मोहित करके उससे पैसे ठगने के मामले में फ़र्ज़ी तांत्रिक बाबा योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज़ है।
ऋषिकेश के सराफा व्यापारी ने बतया कि ” दिसंबर 2019 से अब तक तांत्रिक बाबा उनकी पत्नी को सम्मोहित कर नौ लाख के सोने चांदी के आभूषण हड़प चुका है।”
पुलिस पूछताछ में आरोपित ने विभिन्न राज्यों के कई नेताओं और नौकरशाहों से जान पहचान होने का दावा किया। जुलाई में तांत्रिक बाबा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केे हाथों अपनी पुस्तिक का विमोचन करवाया था । सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बाबा ने बताया कि महाकुंभ के समापन पर स्वयं को उन्होंने एक अखाड़े संत का शिष्य बताकर नेचर बिला में लोककल्याण अनुष्ठान आयोजन कर महाकुंभ के विधिवत समापन की भी घोषणा की थी।
उस समय वहाँ अंडमान निकोबार के एक सांसद, सिक्किम की एक महिला आईपीएस, सराफा व्यापारी और उनकी पत्नी समेत कई बड़े अधिकारी शामिल हुए थे।बताया जा रहा है कि बाबा के संबंध हरियाणा से जुड़े हैं।
आरोपित नेचर विला में 20 हजार रुपये महीना किराये पर फ्लैट लेकर रह रहा था। उसके पास ऑडी कार भी है, जो दोस्त के नाम पर है। बताया कि यह कार उसके दिल्ली स्थित आवास पर है।
अब इस बात का पता लगया जा रहा है कि बाबा की बीजापुर स्थित अतिथि गृह में किसने एंट्री कराई और कौन लोग हैं जिन्होंने एक विवादित बाबा की पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री से करवा दिया।यह खुलासा होने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय भी सकते में आ गया। सूत्रों के मुताबिक, अब मुख्यमंत्री कार्यालय के स्तर पर उन लोगों की तलाश शुरू हो गई है जिन्होंने अनिमेष की मुख्यमंत्री तक एंट्री कराई।
ये भी पढ़े :- भारत-श्रीलंका सीरीज की ये हैं नई टाइमिंग, यहां देखें पुरा शेड्यूल