मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में खुलेगा आंख आपरेशन थियेटर, एसीएमओ ने की ये घोषणा
मुजफ्फरपुर। बिहार (bihar) के जिला मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल(Eye operation theater) में आंख आपरेशन थियेटर खोलने की घोषणा की गयी है। इसको को लेकर एसीएमओ(ACMO) डा. एसपी सिंह ने शनिवार को सदर अस्पताल के चिकित्सकों के मीटिंग ली थी। मीटिंग के दौरान उपकरण खरीदने को लेकर चर्चा की गयी है.
ये भी पढ़े :- माइन लीज मामले में चुनाव आयोग ने Hemant Soren के खिलाफ जारी की समन
एक करोड़ की लागत से तैयार होगा आंख आपरेशन थियेटर
एसीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा कि, ”आंख आपरेशन थियेटर(eye operation theater) पर करीब एक करोड़ की लागत आएगी। एमसीएच परिसर में आंख का अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर बनेगा। इसमें मोतियाबिंद (cataracts) के आपरेशन के लिए दस सेट उपकरण की व्यवस्था होगी। आई ओटी में फेको आपरेशन भी होगा। मरीजों के बैठने और इंतजार करने के लिए अलग जगह रहेगी। दो आपरेशन टेबल होंगे।”
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड से निकलेगी सनातन धर्म स्वाभिमान रथयात्रा, हरिद्वार से जल ले जाकर करेंगे ज्ञानवापी अभिषेक
बैठक में ये डॉक्टर हुए शामिल
इसके आगे बोलते एसीएमओ ने बताया कि, ”हुए आई ओटी में एसकेएसमीएच से भी डाक्टर आपरेशन करने आएंगे। जल्द ही सारे उपकरण की खरीद करने के बाद आपरेशन शुरू किया जाएगा। सदर अस्पताल में दस वर्षो से आंख का आपरेशन नहीं हो रहा है। आपरेशन थियेटर बन जाने के बाद पीएचसी स्तर पर शिविर लगाकर मरीज का चयन कर उनको यहां पर लाकर आपरेशन किया जाएगा।” सदर अस्पताल में आयोजित की गयी बैठक में डा. हसीब असगर, डा. मनोज मिश्रा, प्रबंधक समेत अन्य शामिल रहे।