यूपी में जल्द शुरू होगा एक्सप्रेस-वे परियोजना, अगले 2 महीनों में हो सकता है शिलान्यास
यह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे कुल 400 किलोमीटर लंबा बन रहा है। इस एक्सप्रेसवे से यूपी की राजधानी लखनऊ, पूर्वांचल के प्रमुख जिले गाजीपुर से सीधे जुड़ेगी। इसका लगभग निर्माण पूरा हो गया है।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यूपी मे इलेक्ट्रिक बस और कानपुर मेट्रो शुरू करने के बाद जल्द ही एक्सप्रेस-वे परियोजना शुरू करेगी। जिनमे अभी सरकार का मेन फोक्स पांच परियोजनाओं को पूरा करना है। जो कि हवाई और सड़क परिवहन से जुड़ी परियोजनाएं है।
योगी सरकार इस समय हर हाल मे 2022 विधानसभा चुनाव जीतने की तैयारी कर रही है जिस लेकर सरकार की विकास की गाड़ी ने कुछ ज्यादा ही रफ्तार पकड़ ली है। इस समय जिन चार परियोंजनाओं पर सरकार का फोक्स है उनमे तीन ऐसी है जिन पर कार्य जारी है और एक है जिसे सरकार जल्द शुरु करने के लिए तैयार है।
आपको बता दे कि नोएडा के जेवर में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जल्द ही भारत के पीएम मोदी शिलान्यास कर सकते हैं और इन परियोजनाओं को लेकर कहीं न कहीं सरकार का मानना है है कि इस विकास के चलते योगी आदित्यनाथ एक बार फिर यूपी की सत्ता मे बैठेगें और सियासत का मजा उठाएगें। इन एक्सप्रेस वे मे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, पश्चिम को पूरब से जोड़ेगा गंगा एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे और साथ ही नोएडा का जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट शामिल है।
आपको बता दे कि यह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कुल 400 किलोमीटर लंबा बन रहा है। इस एक्सप्रेसवे से यूपी की राजधानी लखनऊ, पूर्वांचल के प्रमुख जिले गाजीपुर से सीधे जुड़ेगी। लगभग निर्माण पूरा हो गया है। सितंबर-अक्टूबर के महीने तक इस एक्सप्रेसवे का लोकार्पण हो सकता है। 2018 में पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास किया था, तब से निर्माण लगातार जारी है। साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवेचित्रकूट से इटावा तक बन कुल 296 किमी के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य योगी सरकार करा रही है।
अगले साल अप्रैल तक निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से चल रहा है। मार्च 2022 तक इस लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है। सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले इस परियोजना का लोकार्पण सरकार कर सकती है।
नोएडा के जेवर में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों का फोकस है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार समीक्षा बैठकों में इस प्रोजेक्ट की पड़ताल करते हैं। हालांकि, कोविड के कारण यह प्रोजेक्ट एक साल की देरी का शिकार हो चुका है। योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए फिलहाल चारदीवारी बनाने का कार्य शुरू हो चुका है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली : भाकियू के प्रमुख सहित 50 अन्य पर केस दर्ज, बीजेपी कार्यक्रम में किया था हंगामा