शांति और सौहार्द का संदेश देने वाला भारत बनाने में सभी का सहयोग जरूरी- सीएम योगी
फिरोज गांधी कॉलेज के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में जनमानस से रूबरू योगी ने सर्वप्रथम राणा को नमन करते हुए उनकी शौर्य गाथा
- हमारा सौभाग्य कि हम देश के अमृत सरोवर के साक्षी बने-मुख्यमंत्री
रायबरेली: अमर नायक राना बेनी माधव की 298 जयंती पर आयोजित भाव समर्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश को सशक्त बनाने के लिए सभी वर्गों से एक साथ खड़े होने की अपील की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा दुनिया की स्पर्धा से देश को जोड़ने में समाज के हर तबके का सहयोग जरूरी है। रायबरेली के फिरोज गांधी कॉलेज के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में जनमानस से रूबरू योगी ने सर्वप्रथम राणा को नमन करते हुए उनकी शौर्य गाथा का बखान किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा सौभाग्य कि हम देश के अमृत सरोवर के साक्षी बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से पूरे देश के प्रति अपना संबोधन किया था जहां उन्होंने देश के नागरिकों को कुछ संकल्पों के साथ जोड़ने के लिए कार्य योजना प्रस्तुत की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है यह कार्य केवल सरकारें नहीं कर सकती सरकार नेतृत्व दे सकती है। सरकार कार्य योजना बना सकती है। यदि सरकार अपनी अपनी जिम्मेदारियों के साथ निर्वाह करने में लग जाएगा तब फोन नहीं कर सकता लेकिन यदि समाज का हर तबका अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने लग जाएगा तब हमें उस लक्ष्य को प्राप्त करने में कठिनाई नहीं होगी।
एयरपोर्ट पर नोरा फतेही ने ब्लैक लुक में ढाया कहर, देखें वीडियो …
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम राना बेनी माधव राणा पासी का सम्मान करते हैं। जिनका नाम तक हमें नहीं पता। वर्तमान समय में छात्रों को डिग्रियां बांटी जा रही वहीं छात्र खरसोद करके इन शहीदों के बारे में जानकारी जुटाई तो हमारा इतिहास पता चल सके।