लॉकडाउन खत्म करने के बाद भी सरकार की सख्ती जारी, नाइट कर्फ्यु का करना होगा पालन
कोरोना मामलो के ऊपर ध्यान ना देते हुए सरकार कोविड प्रोटोकॉल का पालन रखेगी चालू। अब रात 9:00 बजे पुलिस हूटर बजाकर दुकानदारों व लोगों को करेगी सचेत।
लखनऊ : अभी कुछ ही समय पहले पूरे देश ने कोरोना वायरस का तांडव देखा था। उसमें भी यूपी उनमें सबसे बुरी तरह से कोरोना से ग्रस्त हुआ था। अभी कुछ रिपोर्टों के अनुसार यूपी में कोरोना की फिर से वापसी हो रही है और माना जा रहा है कि इस बार यह कोरोना की तीसरी लहर भी हो सकती है। जिसको की पिछली दोनों लहरों से भी ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है। लेकिन इस बार यूपी सरकार इसमें कोई भी लापरवाही करने के मूड में नहीं है इसलिए योगी जी ने नाइट कर्फ्यु को और सख्ती से पालन करवाने के आदेश दिए हैं।
यह बात सच है कि यूपी ने कोरोना वायरस का भयानक दौर देखा है पर यह भी सच है कि यूपी गवर्नमेंट के सटीक कदमों के कारण ही सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में कोरोना को काबू किया जा सका।
अब योगी सरकार ने पिछली बार जो गलती की थी उसे दोबारा दोहराना नहीं चाहती है। इसलिए कोरोना के मामलो के ऊपर ध्यान ना देते हुए सरकार कोविड प्रोटोकॉल का पालन चालू रखना चाहती है। अब रात 9:00 बजे पुलिस हूटर बजाकर दुकानदारों व लोगों को सचेत करेगी। इसका मकसद यह है कि सारी दुकानें 10:00 बजे तक नाइट कर्फ्यु के तहत बंद हो जाएं। बता दें कि यूपी में पिछले कुछ समय से कोरोना केस बड़े हैं पर अभी भी यूपी की स्थिति बाकी राज्यों से काफी ज्यादा अच्छी मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: स्व. कल्याण सिंह के नाम पर मेडिकल कालेज बना रही योगी सरकार, कैंसर संस्थान खोलेने का भी दावा