![](/wp-content/uploads/2022/05/rr.png)
”10 साल जेल में रहने पर भी जिग्नेश मेवाणी पर नहीं पड़ेगा कोई असर” : राहुल गांधी
गुजरात : गुजरात (Gujarat) कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी(jignesh mevani) को 2017 की मेहसाणा रैली में 3 महीने की जेल की सजा सुनाए जाने के कुछ दिनों बाद, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने कहा कि मेवानी को 10 साल की जेल होने पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।
इस साल के गुजरात विधानसभा चुनाव(gujarat assembly election) के लिए आदिवासी दाहोद जिले में एक “आदिवासी सत्याग्रह रैली” में अपनी पार्टी के अभियान की शुरुआत करते हुए, राहुल ने कहा, “गुजरात एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां हमें विरोध करने की अनुमति की आवश्यकता है।”
ये भी पढ़े :- महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान, संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार
कांग्रेस नेता ने कहा, “जिग्नेश मेवाणी को इसके लिए 3 महीने की जेल हुई थी और मैं यह कहना चाहूंगा कि भले ही उन्हें 10 साल की जेल हो, लेकिन इसका उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।”
गुजरात की अदालत ने 5 मई को गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी और 12 अन्य को बिना अनुमति के आजादी मार्च करने के 2017 के एक मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 143 के तहत तीन महीने की कैद और जुर्माना की सजा सुनाई थी।