TrendingUttar Pradesh
इटावाः सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 3 घायल
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
इटावा: जिले के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में नेशनल हाइवे पर मथुरा के ब्रज से होली मनाकर जालौन वापस जा रहे एक व्यापारी समेत तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इसके अलावा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, जालौन के रहने वाले व्यापारी दिलीप पोरवाल अपने परिवार के साथ वृन्दावन होली खेलने के लिए गए हुए थे। होली का त्योहार मनाकर अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी शुक्रवार की देर रात इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना इलाके में हाईवे पर खड़े कंटेनर में उनकी कार जा घुसी।
जिसमें दिलीप पोरवाल उनकी बेटी आयुषी और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी, भतीजी और दोस्त अजय राठौर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।