
इटावाःसमाजवादी के गढ़ में आज गरजेंगे मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शंखनाद के तौर पर देखा जा रहा
इटावा : उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इटावा दौरे पर है। इस दौरे के दौरान भी करनाल में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के दौरान संभावना जता रही है कि करीब समाजवादी पार्टी के घर में बीजेपी के 50000 लोग इकट्ठा हो सकते हैं। मुख्यमंत्री की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और इटावा से भाजपा सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया समेत कई नेता लगातार तैयारियों का जायजा लेते दिखे।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ की जनसभा के लिए करीब दो हजार वाहन लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री आवास के अधिकारी कार्यक्रम के अनुसार योजना दोपहर 1:00 बजे इटावा पुलिस लाइन पहुंचेंगे। फ्रीडम करीब 2 घंटे रहेंगे। समाजवादी पार्टी के गढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शंखनाद के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री इटावा के लोगों को एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं अखिलेश के शासनकाल में करीब पौने ₹3 से निर्मित की गई मॉडल जेल का लोकार्पण। बता दें कि अखिलेश सरकार के शासनकाल में बने इस जेल को अब यूपी सरकार ने केंद्रीय जेल के तौर में तब्दील कर दिया है वही आज के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आसपास छोटी-बड़ी परिजनों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे साथी विभिन्न योजनाओं से जुड़े लगभग 16 अभ्यर्थियों को भी सम्मानित करेंगे।