![](/wp-content/uploads/2021/10/hayta-sixteen_nine.jpg)
एटा : उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है यहां एक बार फिर मंदिर के साधु की गला काटकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि साधु मंदिर की छत पर सो रहा था तब हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे एसएसपी उदय शंकर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया साथी उसके पास से आला कत्ल कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है वही दूसरा मंदिर का पुजारी फरार है।
सोते समय वारदात को दिया अंजाम
गौरतलब है कि साधु मंदिर की छत पर सो रहा था उस समय हत्यारों ने इस घटना को अंजाम दिया मंदिर में साधु कृपाल सिंह रहते थे देर रात कृपाल सिंह की सोते समय कुल्हाड़ी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई जब सुबह मंदिर में श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचे तब उन्हें घटना के बारे में जानकारी हुई।
मंदिर का दूसरा पुजारी फरार
बता दें कि कृपाल सिंह की हत्या के बाद मंदिर का दूसरा पुजारी फरार है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके में जाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर खुलासे के निर्देश दिए। आनन-फानन में पहुंची पुलिस की टीम ने डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाएं मौके से हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी को बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है मंदिर का दूसरा पुजारी हिम्मत सिंह अभी गायक उसकी तलाश लगातार जारी है। हिम्मत सिंह के मिलने के बाद आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।