India - World

चीन में कोहराम मचाने वाले कोरोना के नए वेरिएंट BF-7 की भारत में एंट्री, वडोदरा में मिला पहला केस

 भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। हमने सभी संबंधित लोगों को अलर्ट रहने और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है।

नई दिल्‍ली: चीन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले फिर डराने लगे हैं। इस बीच भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ-7 की एंट्री हो गई है। BF-7 वेरिएंट का पहला मामला गुजरात राज्‍य के वडोदरा से सामने आया है। यहां एक एनआरआई (NRI) महिला में BF-7 वेरिएंट की पुष्टि होने की खबर सामने आई है। वहीं, केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर है।

देश में कोविड-19 की स्थिति पर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, लेकिन भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। हमने सभी संबंधित लोगों को अलर्ट रहने और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है।

IND vs BAN TEST: भारत को एक और झटका, केएल राहुल हुए चोटिल…

भीड़भाड़ में मास्‍क और बूस्‍टर डोज जरूरी

इस बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने लोगों को भीड़भाड़ में मास्क पहनने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मास्क गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों और बुजुर्गों के लिए बेहद जरूरी है। अभी केवल 27 फीसदी आबादी ने ही बूस्टर डोज ली है। यह खुराक लेना सभी के लिए कंपलसरी है। सूत्रों के अनुसार, एयरपोर्ट्स पर विदेशी यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग भी शुरू कर दी गई है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: