उद्यमी महासम्मेलन: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और कौशल विकास मंत्री ने की शिरकत, रोजगार-उद्योगों पर हुई चर्चा
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए), उद्यान एवं खाद्य संस्करण विभाग, एमएसएमई और निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा राजधानी स्थित
लखनऊ: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए), उद्यान एवं खाद्य संस्करण विभाग, एमएसएमई और निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कृषि आधारित एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन का गुरुवार को दूसरा दिन है। महासम्मेलन के साथ आयोजित इंडिया फूड एक्सपो में 100 से अधिक प्रदर्शनी और 177 स्टॉल्स लगाए गए हैं।
आईजीपी में उद्यमी महासम्मेलन के दूसरे दिन यानी आज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शिरकत की। आईआईए के महासचिव दिनेश गोयल ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया। इसके बाद मंच से प्रदेश में उद्योगों के विकास पर विचार व्यक्त किया गया और चर्चा की गई।
कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी पहुंचे
इससे पहले प्रदेश के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी उद्यमी महासम्मेलन में पहुंचे। मंत्री कपिल देव और आईआईए के महासचिव दिनेश गोयल ने विशेषज्ञों के साथ मिलकर रोजगार व उद्योगों पर विस्तृत विचार विमर्श किया। साथ ही प्रदेश में उद्योगों की नई संभावनाओं पर भी चर्चा की गई।