
UP की राजनीति में सरगर्मियां तेज : राजभर बोले-राजनीति में कोई दोस्त या दुश्मन नहीं होता
UP: उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह से मुलाकात के बाद बाहर निकले ओमप्रकाश राजभर ने शिष्टाचार मुलाकात होने का दावा किया। लेकिन बीजेपी के साथ फिर से आने से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि कहा कि सियासी राजनीति में कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता।
UP बीजेपी से मेरी सिर्फ मुद्दों की लड़ाई है। अगर बीजेपी मेरी पुरानी मांगों को मान ले तो बीजेपी के साथ आने पर विचार किया जा सकता है। स्वतंत्र देव से मुलाकात के बारे में ओम प्रकाश ने कहा कि स्वतंत्र देव सिंह पहले पिछड़ों के नेता हैं उसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष। उन्होंने कहा कि यह मुलाकात निजी थी लेकिन कुछ लोग अर्थ का अनर्थ लगाएंगे।
कैबिनेट मंत्री के पद से हटने के बाद से ही भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाकर बीजेपी पर दबाव बनाने में जुटे ओमप्रकाश राजभर ने AIMIM प्रमुख ओवैसी से जुड़े सवाल पर भी कहा है कि अभी तक उनका ओवैसी की पार्टी के साथ कोई औपचारिक गठबंधन की घोषणा नहीं हुई है। इस बीच अब अचानक उनकी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह से हुई मुलाकात ने सियासी अटकलों को तेज कर दिया है। अब माना जा रहा है कि रूठे राजभर फिर बीजेपी की गोद में जा सकते हैं।
पिछड़ी जाति के किसी नेता को मुख्यमंत्री घोषित करें तो बात बने
निषाद पार्टी की तर्ज पर ओमप्रकाश राजभर ने भी बीजेपी से पिछड़ी जाति से किसी नेता को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी के लोग जातिवार मतगणना, महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करने, पिछड़ों को मिल रहे 27 प्रतिशत आरक्षण का बंटवारा करने, एक समान अनिवार्य व मुफ्त शिक्षा, मुफ्त घरेलू बिजली देने और राज्य में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा करने की मांगे मान ले तो उनका बीजेपी से कोई विरोध नहीं है। इन मुद्दों की लड़ाई लड़ने के लिए वह बीजेपी से अलग हुए थे।
हमारे पास हैं 45 प्रतिशत OBC का वोट बैंक
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश पहले कृषि प्रधान था, लेकिन अब जाति प्रधान हो गया है। छोटी जातियों की काफी उपेक्षा हुई है। हमने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाकर सबको को न्याय दिलाने में लगे हैं। राज्य में अति पिछड़ी तथा 54 प्रतिशत पिछड़ी जातियां काफी उपेक्षित थीं। यह किसी को भी सरकार बनाने में मदद करती हैं। राजभर ने कहा कि राज्य की 45 प्रतिशत ओबीसी जातियां हमारे साथ हैं, हम इसी दम पर सरकार बनाएंगे। हमारे पास 45 प्रतिशत वोट हैं, इसी वोट के दम पर सरकार बनती या बिगड़ती है।
UP: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मिले ओम प्रकाश राजभर, राजनीति तेज