सुरक्षा कारणों से रद्द हुआ इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा
इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड: इंग्लैंड की पुरुष व महिला क्रिकेट का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया गया
इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड की जानकारी के अनुसार ईसीबी द्वारा जरी किये गये बयान में इंग्लैंड की पुरुष व महिला क्रिकेट का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया गया है।
बयान में बताया कि अक्टूबर में पाकिस्तान में होने वाले पुरुष और महिला क्रिकेट टीम का दौरा रद्द कर दिया गया। बयान की माने तो यह फैसला इलाके में सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को देखते हुए किया गया है।
कहा जा रहा है की साल की शुरुआत में पाकिस्तान में टी20 वर्ल्ड कप व दो वॉर्म अप मैच खेले जाने पर राज़ी हुए थे। साथ ही साथ महिला टीम के पाकिस्तान टूर पर भी मंजूरी मिली थी।
बयान के मुताबिक खिलाड़ियों की शारीरिक और मानसिक सेहत को पहली प्राथमिकता दी गयी है।
बता दें पाकिस्तान पहले से ही कोविड-19 के कारण पाबंदी में है ऐसे में इलाके में यात्रा करने को लेकर इंग्लैंड की चिंताएं बढ़ हुई हैं और वहाँ जाना उन खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव बनाना है।
ईसीबी ने आगे बताया की इस फैसले से पीसीबी को भारी निराशा हुई होगी जो पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए बिना थके कोशिशें कर रहा था। बयान में इस फ़ैसले से पाकिस्तान में क्रिकेट खेले जाने पर काफी फरक पड़ सकता है।
आपको बता दें इससे पहले न्यूज़ीलैंड की क्रिकेट टीम ने अपना पाकिस्तान दौरा रद्द भी कर दिया था।
दरअसल न्यूज़ीलैंड की टीम पाकिस्तान पहुंची तो थी लेकिन स्टेडियम में मैच शुरू होने के कुछ मिनट पहले ही सुरक्षा कारणों की वजह से मैच खेलने से मना कर दिया।
वहीँ पीसीबी की माने तो पाकिस्तान के पास सभी आने वाली टीमों के लिए पूरी सुरक्षा मौजूद है और उसने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट को भी पूरा आश्वासन दिया था।
पीसीबी ने अपने बयान में कहा था कि न्यूजीलैंड की टीम अपने पूरे दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट थी पर आखिरी समय में लिए गए फ़ैसले से निराश हुई।