TrendingUttar Pradesh

ऊर्जा मंत्री ने किया विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण, बिजली विभाग के अफसरों में अफरा-तफरी का माहौल

ऊर्जा मंत्री ने सम्बंधित कर्मचारियों/अधिकारियों को विद्युत फाल्ट एवं जर्जर लाइनों व पोलों तथा झूलते तारों को आवश्यकतानुरूप समय से ठीक करने के निर्देश दिए।

 

#ऊर्जा मंत्री ने सम्बंधित कर्मचारियों/अधिकारियों को विद्युत फाल्ट एवं जर्जर लाइनों व पोलों तथा झूलते तारों को आवश्यकतानुरूप समय से ठीक करने के निर्देश दिए

# टोल फ्री नम्बर 1912 की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।

लखनऊ: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा(AK SHARMA) ने आज जालौन(jalaun) ज़िले के 33 KV विद्युत उपकेंद्र(puwerstation) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फ़ीडर ओवरलोड के लिए क्षमता विस्तार एवं सामान्य मेन्टिनेंस के कई मुद्दों पर ज़रूरी निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यक उपकरणों के रखरखाव एवं इसकी पर्याप्त उपलब्धता पर भी ध्यान देने पर जोर दिया। ऊर्जा मंत्री ने सम्बंधित कर्मचारियों/अधिकारियों को विद्युत फाल्ट एवं जर्जर लाइनों व पोलों तथा झूलते तारों को आवश्यकतानुरूप समय से ठीक करने के निर्देश दिए।

बड़ी खबर: पटियाला हिंसा का मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना मोहाली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

साथ ही खराब ट्रांसफॉर्मर(transformer) को समय से बदलने व रिपेयर करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा हम सभी को जनता के दुःख-दर्द व समस्या को अपना समझ कर ध्यान देना है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में विद्युत व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए ऊर्जा विभाग युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहा है। विद्युत आपूर्ति बढ़ाने के हर सम्भव प्रयास हो रहे हैं। विद्युत आपूर्ति बढ़ाने के क्रम में प्रदेश के सबसे अनपरा ताप विद्युत गृह (2630 मे0वा० ) की इकाइयों के लिए 10 लाख मीट्रिक टन कोयला लाने का निर्णय लिया गया है।

UP: राजभवन में आनंदीबेन पटेल ने श्रमिकों को भेंट की साड़ियां

इस अतिरिक्त कोयले की आपूर्ति से अनपरा उत्पादन गृह में कोयले का पर्याप्त भण्डारण बना रहेगा, जिसका उपयोग अवश्यक्तानुसार विद्युत उत्पादन में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नम्बर 1912 की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। स्थानीय दोषों के पूर्वानुमान सहित उनको कम से कम समय में ठीक कराने की कोशिश हो रही है, जिससे जो विद्युत उपलब्ध है वह उपभोक्ताओं तक निर्बाध पहुँचे।

डीयू के शताब्दी समारोह में उपस्थित हुए उपराष्ट्रपति नायडू, कहा- नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालयों ने बनाया हमें विश्व गुरू

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: