शोपियां में आतंकी और जवानों के मुठभेड़ जारी, आस पास के घरों को कराया गया खाली
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के जिला शोपियां के हेफ शिरमल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (Encounter) जारी है। सुरक्षाबलों को मिली सूचना के बाद आतंकियों का तलाश अभियान(search operation) चलाया जा रहा है. आतंकियों ने सुरक्षाबलों के पास आते ही जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही करते हुए जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने घर में दो से तीन आतंकवादी के छिपे होने की संभावना जताई है. फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।
ये भी पढ़े :- श्रीलंका के प्रधानमन्त्री महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा – सूत्र
जवानों और आतंकियों के बीच शुरू हुई अंधाधुंध फायरिंग
इस मामले पर कार्यवाही कर रहे बल ने जानाकारी देते हुए बताया की, ” दोपहर को जिला शोपियां के हेफ शिरमल इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसओजी के जवान सेना व सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ इलाके में पहुंचे और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी। सुरक्षाबलों का दल जैसे ही आतंकवादियों के ठिकाने के नजदीक पहुंचा, उन्होंने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी अपना मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग करना शुरू कर दिया।इस बीच आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा जा रहा है परंतु आतंकियों की ओर से लगातार गोलीबारी जारी है।”
ये भी पढ़े :- भूकंप के झटकों से हिला जापान, रिक्टर पैमाने में दर्ज की गयी 6.1 तीव्रता
तीन आतंकियों के होने की जतायी संभावना
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वहां तीन आतंकी होने का अनुमान है. इनका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से सम्बन्ध होने की संभावना है, हालांकि इस बात की अधिकारिक तौर पर अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।पुलिस ने बताया कि, ” ये आतंकी एक मकान में छिपे हुए हैं। रिहायशी कालोनी होने की वजह से सुरक्षाबलों को अभियान जारी रखने में दिक्कत पेश आ रही है। जिस मकान में आतंकी छिपे हुए हैं, उसके आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है।अधिकारी ने कहा कि हम बार-बार आतंकियों को मौका दे रहे हैं कि वे हथियार डाल आत्मसमर्पण कर दें परंतु वे मान नहीं रहे हैं। जैसे ही आसपास के मकानों को खाली कर लिया जाएगा उसके बाद आतंकियों को मार गिराने के लिए अभियान को और तेज कर दिया जाएगा।”