
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अवंतीपोरा में जारी मुठभेड़, 2 आंतकी हुए ढेर
अवंतीपोरा : इन दिनों जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि पुलवामा जिले(Pulwama District) में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दोनो दहशतगर्द मारे गए हैं। साथ ही इन दोनों के पास से दो एके-47 राइफल समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
ये भी पढ़े :- मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दुष्प्रचार के गर्भ से पैदा हुई धामी सरकार – पूर्व सीएम हरीश रावत
मारे गये आतंकियों की ये हुई पहचान
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान त्राल के शाहिद राथर(Shahid Rather) और शोपियां के उमर यूसुफ(Umar Yusuf) के रूप में हुई है। आतंकियों के पास 2 AK-47 राइफल समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
ये भी पढ़े :- चारधाम यात्रा में खच्चरों की मौत को लेकर सरकार सख्त , दो खच्चर स्वामी गिरफ्तार, बीमार होने के बाद भी करा रहे थे ढुलाई
IGP कश्मीर विजय कुमार ने दी ये जानकारी
IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि, ”अन्य आतंकी अपराधों के अलावा, आतंकवादी शाहिद अरिपाल की एक महिला और लुरगाम त्राल के एक सरकारी कर्मचारी जाविद अहमद की हत्या में शामिल था। बता दें कि सोमवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया था।”