पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर : इन दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। अभी-अभी खबर आ रही है कि पुलवामा जिले के मित्रीनाग सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच रातभर मुठभेड़ चली। जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।
अल-बद्र संगठन से जुड़े थे आतंकी
मारे गाए दोनों आतंकी अल-बद्र संगठन से जुड़े थे। इस बात की जानकारी पुलिस ने आज (बृहस्पतिवार) को दी है। मारे गए आतंकियों की पहचान एजाज हाफिज और शाहिद अयूब के रूप में हुई है। ये दोनों आतंकी लोकल बताए जा रहे हैं। बता दें कि मारे गए आतंकियों के पास से दो एके 47 राइफल्स भी बरामद हुआ है।
आईपीजी ने दी ये जानकारी
आईजीपी कश्मीर ने बताया है कि जिस इलाके में ये एनकाउंटर चल रहा है, वहां से नागरिकों को निकाला जा रहा है। देर शाम तक ये एनकाउंटर जारी था। बता दें कि तीन दिन पहले रविवार को भी दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के पाहू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया था। वहीं शनिवार को कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों से बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें राज्य पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने दो आतंकियों को मार गिराया था। जिसमें एक आतंकवादी को पाकिस्तान का बताया गया था।