पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, मारें गये इतने आतंकी
पुलवामा : जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के पुलवामा(Pulwama) में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़(Encounter) में एक आतंकी को मार गिराया गया है। पुलिस ने बताया कि, पुलवामा के दुजान गांव(Dujan Village) में मुठभेड़ जारी है।
ये भी पढ़े :- 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमन्त्री मोदी ने मैसूर में योगाभ्यास
दरअसल, सुरक्षा बलों को यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करना शुरू की। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी।
ये भी पढ़े :- कल से शुरू होगा दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में आवेदन प्रक्रिया
जून में 20 दिनों में दहशतगर्दों के खिलाफ 15 ऑपरेशन चलाए गए। इनमें सात पाकिस्तानी समेत 27 आतंकियों का सफाया किया गया। सीमा पार हैंडलरों के इशारे पर काम कर रहे आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। इसके 19 आतंकी मारे गए।