![](/wp-content/uploads/2022/04/IMG_20220419_123142-1.jpg)
कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढ़ेर
जम्मू कश्मीर । दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में शनिवार की शाम हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो पाकिस्तानी आतंकियों समेत 2 को मार गिराया है। तीन दिनों में घाटी में दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने छह आतंकियों का काम तमाम कर दिया है। मौके से दो एके-47, सात मैग्जीन, नौ ग्रेनेड भी बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक, मीरहामा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया। जिससे छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई से एक के बाद एक कर दो आतंकी ढेर कर दिए गए। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान पाकिस्तान निवासी सुल्तान पठान और जबीउल्ला के रूप में हुई है। दोनों कुलगाम-शोपियां जिलों में साल 2018 से सक्रिय थे। इससे पहले 21 अप्रैल को बारामुला जिले में हुई मुठभेड़ में लश्कर सरगना यूसुफ कांटरू समेत चार दहशतगर्दों को मार गिराया गया था। कांटरू पर कई हमले और नागरिकों की हत्या का मुकदमा दर्ज था।