जम्मू – कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी हुए ढेर
कुलगाम : जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) के जिला कुलगाम(Kulgam) आज सोमवार आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है. जम्मू कश्मीर के कुलगाम में नौपोरा-खेरपोरा इलाके में हुई मुठभेड़(Encounter) में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों की मौत के बाद भी ऑपरेशन जारी है।
ये भी पढ़े :- हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दो दिनों में भारी बारिश होने की जतायी संभावना
जम्मू कश्मीर के जिला संभाग(sanbhag) में तडके सुबह सोमवार पाकिस्तानी की सीमा से आतंकियों ने घुसपैठ का प्रयास किया . ऐसे में आरएसपुरा में बीएसएफ(BSF) के जवानों ने भारत की सीमा में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। घुसपैठ की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बीएसएफ ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाए जाने के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़े :- चारधाम यात्रा में नहीं थम रहा श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला, अब तक 205 तक पहुंचा आंकड़ा
वही दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में पुलिस बल को सफलता हासिल हुई है. पुलिस बल जम्मू कश्मीर के डोडा जिले से एक आंतकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आतंकी के पास चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन, 14 कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस की इस मामले में जांच जारी है। इस बार कोरोना महामारी के चलते दो साल के बाद 29 जून को श्री अमरनाथ की यात्रा शुरू होने जा रही है। यात्रा को लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर शहर तक हाई अलर्ट कर दिया गया है।