TrendingUttar Pradesh

मोदी सरकार में अब तक 8 लाख 80 हजार को मिला रोजगार: स्मृति ईरानी

लखनऊ सहित देश में 43 स्थानों पर लगा रोजगार मेला, 70,000 सदस्यों को मिला नियुक्ति पत्र

मोदी सरकार में अब तक 8 लाख 80 हजार को मिला रोजगार: स्मृति ईरानी
मोदी सरकार में अब तक 8 लाख 80 हजार को मिला रोजगार: स्मृति ईरानी

लखनऊ: देशभर में 43 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए लगभग 70,000 नवनियुक्त सदस्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। प्रधानमंत्री ने भर्ती हुए सदस्यों को संबोधित भी किया। लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित रोजगार मेले को केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की तुलना में मोदी सरकार ने युवाओं को 58% ज्यादा नौकरियां दी है। अब तक 8 लाख 80 हजार से ज्यादा नौकरियां युवाओं को मिली है। उन्होंने कहा कि अगर रोजगार मिलने के बाद कैरियर में वृद्धि करनी है तो हर क्षेत्र के बारे में जानकारी रखनी होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारी अपने ग्राहकों की लोन एप्लीकेशन को सिर्फ एक कागज़ का टुकड़ा न समझे। मध्यम वर्ग के लिए लोन का आवेदन स्वीकृत या अस्वीकृत होना, सपने के पूरे होने या टूट जाने जैसा होता है।

निजी और सरकारी सेक्टरों में नौकरियों की भरमार

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि नौकरियों के माध्यम से सेवा का मौका मिलना महत्वपूर्ण है, सेवा किस जगह से की जाए यह महत्वपूर्ण नहीं है। उन्होंने कहा कि आज भारत में निजी और सरकारी सेक्टर दोनों ही जगह नौकरियों के निरंतर नए मौके सृजित रहे हैं। बड़ी संख्या में युवा स्वरोजगार के लिए भी आगे आ रहे हैं। बिना बंथक के बैंक से लोन दिलाने वाली मुद्रा योजना ने करोड़ोंउन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के तहत सरकार 40 करोड़ लोन दे चुकी है। जिसमें से 27 करोड़ मुद्रा लोन महिलाओं को दिए गए हैं। युवाओं की मदद की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए सरकार ने 4 लाख करोड़ रुपए खर्च किए है। स्टैंड अप इंडिया के अंतर्गत 40 हजार करोड़ रुपए केवल महिला और अनुसूचित जन जाति के लोगों को मोदी सरकार के द्वारा दिए गए हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि रोजगार पाने वाला एक व्यक्ति हजारों लोगों की जिंदगी बदल सकता है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: