राज्यसभा की 57 सीटों पर इस तारीख को होगें चुनाव, जानिए डीटेल्स…
दिल्ली : चुनाव आयोग(election Commission) की ओर से आज घोषणा की गई कि 57 राज्यसभा(Rajya Sabha) सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 10 जून को होंगे। चुनाव इसलिए जरूरी थे क्योंकि 15 राज्यों के 57 सदस्य जून से अगस्त के बीच सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
वहीं निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman) (भाजपा) और पी चिदंबरम(P Chidambaram) (कांग्रेस) द्वारा खाली की गई कर्नाटक और महाराष्ट्र की सीटों पर भी मतदान होगा। चुनाव आयोग ने गुरुवार 12 मई को राज्यसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की।
ये भी पढ़े :- शिवसेना विधायक रमेश लटके की हार्ट अटैक से मौत, आकस्मिक निधन से पार्टी को लगा बड़ा झटका
इन राज्यों की इतनी सीटों पर होंगे चुनाव:
आंध्र -4
तेलंगाना -2
छत्तीसगढ़ -2
मध्य प्रदेश -3
तमिल नाडू -6
कर्नाटक -4
ओडिशा -3
महाराष्ट्र -6
पंजाब -2
राजस्थान- 4
उत्तर प्रदेश-11
उत्तराखंड -1
बिहार -5
झारखंड -2
हरियाणा -2
ये भी पढ़े :- बंगाल में नए जिलें बनाने पर विचार-विमर्श कर रही सरकार, ज्यादा IAS अधिकारियों की भी होगे जरूरत
जरूरी तारीखें:
24 मई: अधिसूचना जारी की जाएगी
31 मई: नामांकन करने की अंतिम तिथि
1 जून: नामांकन की जांच
3 जून: उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि
10 जून: मतदान की तिथि
चुनाव आयोग ने संबंधित मुख्य सचिवों को राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव के आयोजन की व्यवस्था करते समय आवश्यक कोविड -19 रोकथाम उपायों का पालन किया जाए।