
लखनऊः चुनाव आयोग का पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। आज शाम साढ़े तीन बजे प्रेस कांफ्रेस कर चुनाव आयोग पांच राज्यों की तारीखों का ऐलान करेगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, 2022 विधानसभा में यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड में चुनाव होने हैं।
यूपी विधानसभा चुनाव पर सबकी नजर
इन पांच राज्यों में सबसे बड़ा चुनाव यूपी का माना जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी भी यूपी के कई दौरे कर चुके है। पिछले विधानसभा यूपी चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की थी। वहीं पंजाब में कांग्रेस ने सरकार बनाई थी। गोवा में बीजेपी ने सहयोग से सरकार बनाई थी। उत्तराखंड में भी बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की थी।
पीएम मोदी कर चुके हैं कई बड़े ऐलान
विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सियासत गर्मा चुकी है। यूपी में जहां एक ओर अखिलेश यादव कई दावे कर चुके है तो वहीं बीजेपी भी रण में उतर चुकी है। प्रधानमंत्री पहले ही किसान कानून को रद्द कर चुके है।
आज से लग सकती है आचार संहिता
अब देखना होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसको मिलती है जीत और किसे होना पड़ेगा निराश यह कुछ ही दिनों में साफ हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक आज से आचार संहिता लग सकती है।