
Eid ul Fitr 2022: ईदगाह और मस्जिदों मेंअदा की गई नमाज, खुशहाली और अमन चैन की दुआ
योगी आदित्यनाथ के द्वारा सड़कों पर नमाज़ अदा न करने के फरमान के बाद ईदगाह और मस्जिदों में नमाज
यूपी: आज उत्तर प्रदेश में पूरे देश में ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। इस मौके पर कदमों ने अमन चैन की दुआ मांगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सड़कों पर नमाज़ अदा न करने के फरमान के बाद ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए भीड़ नजर आई।
बता दें कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में सुबह से ही ईदगाह पर बड़ी संख्या में लोगों को पहुंचना शुरू हुआ और लोगों ने नमाज अदा की वहीं बागपत के स्टोर में ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। सुरक्षा व्यवस्था को शांति और दुरुस्त करने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं दूसरी तरफ सहारनपुर बिजनौर मुजफ्फरनगर शामली बुलंदशहर जिलों में अति मन में नमाज अदा की हर जगह भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
ईद उल फितर त्यौहार आज पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रदेश के कई ईदगाह और मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज अदा हो गई है। नमाज अदा करने के बाद बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर उनकी तरक्की खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगी।
वहीं दूसरी तरफ ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की जा रही है। शाही इमाम जामा मस्जिद मौलाना शकील ने बताया कि पहले भी सभी लोगों से अपील की गई थी कि सड़क पर कोई नमाज अदा नहीं करें और वही ईद के मौके पर एक दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।