
भारतीयों को वापस लाने की कोशिश जारी, दो C-17 ग्लोबमास्टर विमान लगे ड्यूटी पर
अफगानिस्तान में मौजूदा हालत काफी खराब है, जिसके चलते अफगानिस्तान में रहने वाले अपने देश को हर कीमत पर छोड़ना जा रहे हैं। कई इस कोशिश में मौत के घाट भी उतर गए। वहीं अफगानिस्तान में कई भारतीय नागरिक भी फंसे हुए हैं। वह जल्द से जल्द भारत आना चाहते हैं। सरकार ने भारतीयों को वापस लाने के लिए वायुसेना के दो C-17 ग्लोबमास्टर विमानों को लगाया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा, “जो लोग अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं, हम भारत आने में उनकी मदद करेंगे।
हमने आपातकालीन नंबरों की सूची जारी की है और लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं। “खबरों के मुताबिक, सरकार ने हर हाल में भारतीयों को लाना शुरू कर दिया है। इनमें से एक विमान ने रविवार रात उड़ान भरी और काबुल से कुछ यात्रियों को लेकर सोमवार सुबह भारत पहुंचा। दूसरा विमान काबुल से करीब 130 लोगों को लेकर मंगलवार सुबह उड़ा। ये दोनों विमान अभी काबुल के कई चक्कर लगाएंगे।
वहीं सरकार ने कहा कि वह भारतीय नागरिकों के संपर्क में है, जो वापस लौटना चाहते हैं। इसके अलावा अफगान सिख और हिंदू समुदाय के प्रतिनिधियों से भी सरकार संपर्क कर रही है। खबरों की मानें तो सरकार अफगानिस्तान में अपने दूतावास को नहीं बंद करना चाहती है। साथ ही वह सैन्य अभियान भी नहीं करना चाह रही है। बता दें कि काबुल एयरपोर्ट से सोमवार को कॉमर्शियल उड़ानों की आवाजाही स्थगित कर दी गई है। इससे वहां से लोगों को निकालने में रुकावट आई है। प्रक्रिया दोबारा शुरू करने के लिए फ्लाइट्स बहाल होने का इंतजार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- बंदर ने शुरू किया तलाशी अभियान, लोगों के सामान की कर रहा जांच