![](/wp-content/uploads/2021/09/17_09_2021-dharmendra_pradhan_22030069-650x470.jpg)
गोरखपुर में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कहा- भारत को विश्व में बनाना है नंबर एक
मुख्य अतिथि धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत को विश्व में नंबर 1 बनाना
गोरखपुर: गोरखपुर में आज महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और परिषद के संरक्षक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम का समापन किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त के चलते शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की वह मुख्यमंत्री ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान पीठ तीर्थ गया नाम की एक पुस्तक का विमोचन हुआ इस दौरान मुख्य अतिथि धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत को विश्व में नंबर 1 बनाना है।
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन के अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि महाप्रलय के समय में शिवजी गोरखनाथ के रूप में इस धरती पर पधारे वही बाद में साहित्यकारों ने उसे श्रेष्ठ की रचना के साथ जोड़कर स्मरण भी किया। आज आप सभी इसी पीढ़ी के विद्यार्थी हैं यश विद्या नगरी में प्रवास करते हैं और भाग्यशाली।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 1 वर्ष पहले यहां पर चीफ आफ डिफेंस विपिन रावत आगमन हुआ था आज उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए मन भर आया उनका एक भाषण पढ़ा था कि सेना में ज्वाइन करने की नौकरी नहीं बल्कि अपना मकसद खुद को देश के लिए समर्पित करना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बगैर शिक्षा से समृद्ध हो ही नहीं सकता क्योंकि समाज को शिक्षा बहुत जरूरी है क्योंकि शिक्षा ग्रहण करने के बाद ही छात्र एक जीवन से दूसरे जीवन में जाता है। मंत्री ने कहा कि बीसवीं सदी में बहुत सारी राजा महाराजा थी कई देशों ने तो विदेशी आक्रमण गांव की स्वाधीनता स्वीकार की लेकिन महाराणा प्रताप ने कहा कि यह नहीं हो सकता। महाराणा प्रताप का जीवन लड़ते रहे।