
झारखंड में पंकज मिश्रा से पूछताछ जारी रखेगा ईडी, फिर दी गई छह दिन की रिमांड
ईडी की विशेष अदालत ने पंकज मिश्रा की हिरासत छह दिन और बढ़ाने की याचिका एक बार फिर स्वीकार कर ली है।
Jharkhand: ईडी की टीम झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता पंकज मिश्रा और विधायक हेमंत सोरेन के प्रतिनिधियों से पूछताछ जारी रखेगी। ईडी की विशेष अदालत ने पंकज मिश्रा की हिरासत छह दिन और बढ़ाने की याचिका एक बार फिर स्वीकार कर ली है। संताल परगना में अवैध पत्थर उत्खनन व निविदा विवाद में गिरफ्तार पंकज मिश्रा की हिरासत मंगलवार को समाप्त हो रही है। बाद में आज उसे ईडी ने प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत में पेश किया।
ईडी की ओर से अदालत से पंकज मिश्रा को 8 दिन के रिमांड पर लेने का अनुरोध किया गया, जिसका पंकज मिश्रा के वकील ने विरोध किया, लेकिन दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने पंकज मिश्रा को 6 दिन के रिमांड पर लेने का अनुरोध किया। पूछताछ स्वीकार कर ली गई है।
Also read – शिवपुरी की सांख्यसागर झील को मिला रामसर स्थल का दर्जा, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
इससे पहले ईडी को छह दिन की पूछताछ के दौरान पंकज मिश्रा से कई अहम जानकारियां मिली थीं, लेकिन पूरे मामले में अन्य लोगों की भूमिका की जानकारी हासिल करने के लिए ईडी ने पंकज मिश्रा के साथ बने रहने का फैसला किया।