मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी ने दाऊद के भाई इकबाल लिया हिरासत में, होगी पूछताछ
दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार कर लिया है। इकबाल को महाराष्ट्र की ठाणे जेल से हिरासत में ले लिया गया है और उसे विशेष पीएमएल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दाउद व उसके सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज
आपको बता दें कि माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम व उसके सहयोगियों के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज किया है। अभी कुछ दिन पहले दाउद की दिवंगत बहन हसीना पारकर के घर ईडी ने छापेमारी की थी। इसके अलावा
राजनेता का नाम भी चर्चा में
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा इस मामले में एक बड़े राजनेता की बात सामने आने के बाद से सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है। हांलांकि अधिकारियों ने नेता के नाम का खुलासा नहीं किया है। ईडी के अधिकारी बता रहे हैं कि अभी जांच ही शुरू की गई है। जल्द ही परिणाम सामने आएंगे।
इतने ठिकानों पर छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय ( ED) के अधिकारी के मुताबिक कुल 10 ठिकानों पर ही छापेमारी हुई और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस समय ईडी दाऊद इब्राहिम की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।