ED ने हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर दी दस्तक!
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की ईडी आज सुबह से साहेबगंज में छापेमारी कर रही है. वहीं, 19 जगहों पर कार्रवाई की जा रही है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोपी हीरा भगत के घर से करीब 3 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं।
ईडी के सूत्रों के मुताबिक, यह 2 करोड़ रुपये तक हो सकता है। यह मामला खनन घोटाले से जुड़ा है। जब्त नकदी की गिनती की जा रही है। हीरा विधायक पंकज मिश्रा के करीबी बताए जाते हैं। दूसरी ओर झारखंड हाईकोर्ट ने शेल कंपनी मामले में हेमंत सोरेन के भाइयों बसंत सोरेन और रवि केजरीवाल को नोटिस जारी किया है. दोनों को 29 जुलाई से पहले कोर्ट में पेश होना होगा।
दरअसल, शिव शर्मा ने मामले में दो जनहित याचिकाएं दायर कर सीबीआई और ईडी से जांच की मांग की थी। यह मामला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अपने और अपने करीबी सहयोगियों के साथ खनन पट्टों और मुखौटा कंपनियों में शामिल होने से जुड़ा है। आरोप है कि मुख्यमंत्री हेमंत ने अपने पद का दुरुपयोग किया और उनके नाम पर खनन शुरू किया। मामले की सीबीआई और ईडी से जांच कराने की मांग की गई थी, जबकि सोरेन परिवार ने परशैल कंपनी में निवेश कर बड़ी संपत्ति अर्जित करने की बात कही थी. झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. सुनवाई रवि रंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ के समक्ष हुई।