![](/wp-content/uploads/2021/06/gold-bars-621x414-1.jpg)
भारतवासियों का सोने से प्यार तो जगजाहिर है ही। इसी वजह से कोरोना संकट के बावजूद देश में सोने का आयात में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अप्रैल-मई 2021 के दौरान देश में 51,438.82 करोड़ रुपये (6.91 अरब डॉलर) के सोने का इम्पोर्ट किया गया। सोने के इम्पोर्ट में इस बढ़ोतरी का बड़ा कारण पिछले साल की इसी अवधि में कोरोना वायरस के फैलने की शुरुआत होने और लॉकडाउन से कम बेस इफेक्ट है।आपको बात दें पिछले वर्ष अप्रैल-मई के दौरान देश में सिर्फ 7.91 करोड़ डॉलर के सोने का इम्पोर्ट किया गया था। हालांकि, इसी वर्ष अप्रैल-मई के दौरान चांदी का आयात 93.7 फीसदी घटकर करीब 2.75 करोड़ डॉलर का रहा है।
एक ख़ास बात और सोने के आयात में आई इस तेजी से मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल-मई में देश का चालू खाता घाटा बढ़कर 21.38 अरब डॉलर पहुंच गया है। चालू खाता घाटे का ये आंकड़ा आयात और निर्यात के बीच अंतर से तय किया जाता है। अप्रैल-मई 2020 में चालू खाता घाटा 9.91 अरब डॉलर का रहा था। आपको बता दें कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा सोना आयात करने वाला देश है। इसी कारण ज्वेलरी इंडस्ट्री की ओर से गोल्ड की अधिक मांग है।