India Rise Special
जम्मू-कश्मीर के डोडा- किश्तवाड़ में महसूस किये गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.2 रही तीव्रता
किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर के जिला किश्तवाड़ और डोडा गुरूवार को महसूस किये गये भूकम्प के झटके। इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 दर्ज की गई। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
ये भी पढ़े :- आज महाराष्ट्र और कर्नाटक दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, करोड़ों के प्रोजेक्ट्स की देंगे सौगात
फिलहाल भूकम्प के झटकों से कई इलाकों में लोग घरों से बाहर आ गए। एक पखवाड़ा पहले भी प्रदेश में जम्मू, राजोरी, पुंछ, कठुआ, श्रीनगर आदि जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर में भूकंप के लिहाज से कई क्षेत्र संवेदनशील हैं। इन इलाकों में नियमित रूप से झटके महसूस किए जाते रहे हैं। प्रदेश कई बार भूकंप के बड़े झटके भी झेल चुका है।