हरिद्वार में ई – रिक्शा चालक की गंगा में डुबाकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, जानिए क्या है पूरा मामला
हरिद्वार : उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के कनखल इलाके में ई रिक्शा चालक की गंगा में डुबोकर हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा ई – रिक्शा चालाक की गंगा में डुबाकर हत्या करने के बाद आरोपी उसका मोबाइल और ई रिक्शा लूटकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसके जरिये पुलिस ने पुरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है. वही, ई रिक्शा चालक के साथ लापता किशोर की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़े :- दिल्ली मेट्रो यदि खो गया है आपका भी सामान, तो तुरंत डायल करें ये हेल्पलाइन नम्बर, मिलेगी जल्द मदद
सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों की हुई पहचान
मामले की पड़ताल कर रही पुलिस टीम द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया की, मृतक ई – रिक्शा चालक जगजीतपुर का रहने वाला था. कुछ दिनों पहले ई – रिक्शा चालक रोहित संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। उसके साथ और उसका एक किशोर भी लापता था। दोनों की अलग-अलग गुमशुदगी दर्ज होने के बाद इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान के नेतृत्व एक टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। कैमरे में दो युवक रोहित को जगजीतपुर मातृ सदन की तरफ गंगा की ओर ले जाते दिखे।
ये भी पढ़े :- बीजेपी ने फिर कांग्रेस को सिखाया सबक, दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल
आरोपी आकाश ने स्वीकारा गुनाह
पुलिस ने फुटेज के सहारे पुलिस ने आरोपियों की पहचान करते हुए आकाश निवासी जियापोता कनखल को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद हत्या और लूट का खुलासा हुआ. आरोपित ने अपना गुनाह कुबूल करते हुए बताया कि, उसने और लक्सर के केहड़ा गांव निवासी सागर ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। अंकुश को रास्ते में ई रिक्शा से उतार दिया था और रोहित को ई रिक्शा में गंगा में बहकर आने वाली लकड़ी लाने के बहाने अपने साथ ले गए थे।
इसके आगे आरोपी ने बताया कि, उन्होंने रोहित को गंगा के बीच ले जाने के बाद डुबोकर मार डाला और उसकी ई रिक्शा व मोबाइल लूट लिया। इसके बाद ई-रिक्शा को लक्सर ले जाकर उसको बैटरी निकाल कर बेच डाली। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि आरोपित सागर की तलाश की जा रही है।